
रायसेन। जिले की बरेली तहसील मुख्यालय पर कचरे के ढ़ेर में मिले नवजात शिशु के मामले में
शनिवार को जिला बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी बरेली पहुंचे एवं नवजात शिशु का मामला संज्ञान में लिया। बरेली अस्पताल पहुंचकर नवजात शिशु के बारे में बरेली बीएमओ डॉ हेमंत यादव से जानकारी ली एवं नवजात शिशु के इलाज के लिए निर्देशित किया। जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आदित्य चावला एवं सदस्य महेंद्र प्रजापति,ममता पटेल ने बरेली पहुंच कर चिकित्सालय में नवजात शिशु के स्वास्थ्य के बारे में बरेली बीएमओ डॉ हेमंत यादव से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि नवजात पूर्णतः स्वस्थ है दो दिन और अस्पताल में रखकर नवजात शिशु को बाल कल्याण समिति के सुपर्द करेंगे।जिला बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी बरेली कपिल गुप्ता से मिलकर संबंधित प्रकरण के बारे में संज्ञान लिया ।बरेली थाना प्रभारी को अज्ञात आरोपी का पता लगाने के लिए निर्देशित किया है।इस इस संबंध में बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने बाल कल्याण समिति को अवगत कराया कि आरोपी की सघनता के साथ तलाश की जा रही है.शीघ्र ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।
