मुरैना: मुरैना पुलिस लाइन में पदस्थ टीआई रामबाबू यादव ने एसपी समीर सौरभ पर गंभीर आरोप लगाते हुए वीआरएस का आवेदन दिया है। टीआई रामबाबू ने कहा कि नौकरी में लोड बहुत ज्यादा है, सह नहीं पा रहा हूं। आत्महत्या न कर लूं, इसलिए वीआरएस लेना ठीक समझा। टीआई ने कहा कि पुलिस विभाग में जो दबाव है, वैसा दबाव मैंने अपनी 37 साल की नौकरी में कभी नहीं देखा।
टीआई ने कहा कि विभाग में काम करते हैं तो दबाव होता है। मेरा सोचना है कि इंसान पर दबाव होता है तो उस दबाव के कारण लोग आत्महत्या कर लेते हैं।टीआई ने कहा कि एसपी काम का श्रेय नहीं देते जबकि मैंने जिले में कई बड़े आपराधिक मामले उजागर करने का काम किया। मैने आवेदन पुलिस अधीक्षक की प्रताड़ना और उनके अपमान के कारण दिया है। मेरी जान चली जाए, यह उससे बेहतर है। आज मैं शनि मेला में ड्यूटी कर रहा हूं।
मुरैना के एसपी समीर सौरभ ने इस पर कहा है कि टीआई को बुलाकर समझाएंगे। एसपीने कहा कि टीआई ने वीआरएस के लिए लेटर दिया है। यह बात सही है। एसपी ने टीआई को लेकर कहा कि वह अच्छा काम करते हैं। उनको समय-समय पर मैंने उत्साह भी बढ़ाया है। अभी शनि मेले में उनकी ड्यूटी है।
