मुरैना एसपी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर टीआई ने इस्तीफा दिया

मुरैना: मुरैना पुलिस लाइन में पदस्थ टीआई रामबाबू यादव ने एसपी समीर सौरभ पर गंभीर आरोप लगाते हुए वीआरएस का आवेदन दिया है। टीआई रामबाबू ने कहा कि नौकरी में लोड बहुत ज्यादा है, सह नहीं पा रहा हूं। आत्महत्या न कर लूं, इसलिए वीआरएस लेना ठीक समझा। टीआई ने कहा कि पुलिस विभाग में जो दबाव है, वैसा दबाव मैंने अपनी 37 साल की नौकरी में कभी नहीं देखा।

टीआई ने कहा कि विभाग में काम करते हैं तो दबाव होता है। मेरा सोचना है कि इंसान पर दबाव होता है तो उस दबाव के कारण लोग आत्महत्या कर लेते हैं।टीआई ने कहा कि एसपी काम का श्रेय नहीं देते जबकि मैंने जिले में कई बड़े आपराधिक मामले उजागर करने का काम किया। मैने आवेदन पुलिस अधीक्षक की प्रताड़ना और उनके अपमान के कारण दिया है। मेरी जान चली जाए, यह उससे बेहतर है। आज मैं शनि मेला में ड्यूटी कर रहा हूं।

मुरैना के एसपी समीर सौरभ ने इस पर कहा है कि टीआई को बुलाकर समझाएंगे। एसपीने कहा कि टीआई ने वीआरएस के लिए लेटर दिया है। यह बात सही है। एसपी ने टीआई को लेकर कहा कि वह अच्छा काम करते हैं। उनको समय-समय पर मैंने उत्साह भी बढ़ाया है। अभी शनि मेले में उनकी ड्यूटी है।

Next Post

जब मन की ही करनी थी तो रायशुमारी का दिखावा क्यों...?

Sat Aug 23 , 2025
महाकौशल की डायरी अविनाश दीक्षित राहुल गांधी के संगठन सृजन अभियान के तहत एक ओर रायशुमारी लेकर संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जबलपुर सहित महाकौशल क्षेत्र के जिलों में मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा हाल ही में जारी की गई अधिकांशत: अध्यक्षों […]

You May Like