मुकेश अंबानी ने लगातार पांचवे साल नहीं ली कोई सैलरी

• 2020 में कोरोना के कारण स्वेच्छा से छोड़ दिया था वेतन

• कोरोना से पहले लगातार 12 साल तक ली थी 15 करोड़ सैलरी

*मुंबई, 7 अगस्त, 2025* : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी ने लगातार पांचवे साल भी कंपनी से किसी तरह का कोई वेतन नहीं लिया है। अंबानी ने वित्त वर्ष 2020-21 के बाद से ही कोई सैलरी नहीं ली है। दरअसल कोरोना महामारी के बाद उपजी विकट स्थितियों के कारण मुकेश अंबानी ने स्वेच्छा से सभी प्रकार के भत्ते, सेवानिवृत्ति लाभ और किसी भी तरह के कमीशन सहित अपनी पूरी सैलरी को छोड़ने का फैसला लिया था।

कोरोना से पहले वित्त वर्ष 2008-09 से 2019-20 के बीच मुकेश अंबानी ने अपने वार्षिक पारिश्रमिक को 15 करोड़ रुपये पर सीमित रखा था। वजह थी प्रबंधकीय स्तर पर इंडस्ट्री और कंपनी के लिए व्यक्तिगत उदाहरण स्थापित करना। बताते चलें कि भारत में कोविड-19 महामारी ने देश के सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक हालात पर बहुत बुरा असर डाला था। रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ।

 

रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर निखिल मेसवानी को कुल 25 करोड़ रुपए सालाना सैलरी व अन्य मदों में मिलते हैं। वहीं इनके छोटे भाई हितल मेसवानी की सैलरी भी 25 करोड़ रुपए ही है। रिलायंस के अन्य एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पी एम एस प्रसाद को करीब 20 करोड़ रु सैलरी व अन्य मदों में मिलते हैं।

Next Post

स्कूटी से ड्यूटी जा रही CHO को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर,घायल

Thu Aug 7 , 2025
दमोह। गुरुवार को जबलपुर ओर से तेज रफ्तार आ रहे आरजे 11 जीसी 5293 ट्रक ने स्कूटी सवार उप स्वास्थ्य केंद्र जोरतला में पदस्थ को शांति पति रामअवतार पटेल उम्र 31 निवासी मडिया चंदोरा को चपेट में लेकर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जहां सीएचओ बाल-बाल बची और उन्हें सिर […]

You May Like