बुधनी/आष्टा. कलेक्टर बालागुरू के के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विक्रय एवं परिवहन की रोकथाम के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही हैं. आबकारी विभाग द्वारा बुधनी एवं आष्टा क्षेत्र से अलग-अलग मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की.
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग द्वारा बुधनी क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही में 61 लीटर अवैध मदिरा जब्त की गई. जिसकी अनुमानित कीमत 15 हजार रुपए बताई जाती है. इसके साथ ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी संगीता नायक व टीम द्वारा की गई.
इसी प्रकार सहायक जिला आबकारी अधिकारी वर्षा उईके आष्टा एवं आबकारी टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों दबिश देकर 7 लीटर देशी एवं विदेशी मदिरा जब्त की गई. जिसकी अनुमानित कीमत 2560 रुपए है. इसके साथ ही 3 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कार्यवाही की जा रही है.
