वीर सावरकर मेला अब नहीं लगेगा

28 मई को वीर सावरकर प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा, राजमाता को दी श्रद्धांजलि
ग्वालियर 17 मई। वीर सावरकर मेला आयोजन समिति एवं हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों की बैठक भारद्वाज मेंशन, दौलतगंज में मेले के संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सन् 2000 से प्रतिवर्ष लगने वाला वीर सावरकर मेला 27 एवं 28 मई को वीर सावरकर सरोवर मार्ग पर राजमाता माधवीं राजे सिंधिया के देवलोकगमन होने के कारण नहीं लगाया जाएगा । इस मेले में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, के साथ-साथ सामूहिक नृत्य , वेशभूषा प्रतियोगिता , वीर सावरकर बाल स्केटिंग दौड़ केआयोजन नहीं होंगे।
मेला के संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर के जीवन दर्शन को जन-जन तक पहुंचाना है वीर सावरकर जी ने अपने साथ-साथ अपने दोनों भाइयों एवं उनके परिवार ने आजादी में संघर्ष किया था। 28 मई को सुबह ठीक नौ बजे वीर सावरकर प्रतिमा पर विचार गोष्ठी के साथ माल्यार्पण कर उनके किऐ गये आजादी के कार्यों का स्मरण किया जाएगा।
बैठक में अंत में राजमाता माधवीं राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। रामबाबू सेन प्रदीप जायसवाल लोकेश शर्मा अर्चना सिंह चौहान आनंद माहौर, मुन्नालाल शर्मा घनश्याम माहौर, धर्मेंद्र बरेलिया, निहाल सिंह सिरोलिया , ईश्वर माहौर, संतोष प्रजापति ,पूरन बाबा सहित अनेको उपस्थित थे।

Next Post

हादसे को न्योता दे रहे सडक़ पर खड़े बेतरतीब वाहन

Fri May 17 , 2024
आए दिन हो रही घटना के बाद भी प्रशासन नही हटा पा रहा अतिक्रमण छिंदवाड़ा। शहर के मुख्य बाजार में पार्किंग का अभाव है। यही वजह है कि सडक़ पर बेतरतीब रूप से वाहन खड़े किए जा रहे, इन वाहनों से रोजाना ही जाम की समस्या पैदा हो रही है। […]

You May Like