असांजे ने अमेरिकी न्याय विभाग के साथ किया समझौता

वाशिंगटन, 25 जून (वार्ता) विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने जासूसी अधिनियम का उल्लंघन करने के एक अपराध में दोषी होने की दलील देने के लिए अमेरिकी न्याय विभाग के साथ एक अस्थायी समझौता किया है, जिसमें उन्हें कोई अतिरिक्त जेल अवधि नहीं होगी।

विकीलीक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि श्री असांजे सोमवार को ब्रिटिश जेल से बाहर निकलकर ब्रिटेन से बाहर चले गए।

सोमवार शाम को जारी अदालती दस्तावेजों के अनुसार न्याय विभाग द्वारा दायर एक पत्र में दिखाया गया है कि ‘प्रतिवादी अमेरिका की राष्ट्रीय रक्षा से संबंधित वर्गीकृत जानकारी को अवैध रूप से प्राप्त करने और प्रसारित करने की साजिश रचने के (आपराधिक) आरोप के लिए दोषी होगा।

पत्र के साथ दायर की गई आपराधिक सूचना में कहा गया है कि श्री असांजे ने चेल्सी मैनिंग के साथ ‘जानबूझकर और अवैध रूप से’ साजिश रची ताकि ‘राष्ट्रीय रक्षा से जुड़े दस्तावेज़, लेखन और नोट्स प्राप्त किए जा सकें’ और ‘जानबूझकर’ दस्तावेज़ों को ‘उन लोगों को दिया जो उन्हें प्राप्त करने के हकदार नहीं थे।

Next Post

नीलामी से पहले निगम में वाहनों के पार्ट्स की अदला-बदली?

Tue Jun 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विपक्षी पार्षदों ने पुलिस में की शिकायत,अफसरों पर कारस्तानी का आरोप खंडवा: नगर निगम रोज नए विवादों में घिरती जा रही है। दो सौ करोड़ रुपए नर्मदा जल पर खर्च करने के बावजूद 38 किमी की नई […]

You May Like