चंद पैसों के लिए कर दी हत्या

खेत में हुए दोहरे अंधेकत्ल का पर्दाफाश

तेजाजी नगर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

 

इंदौर. खेत मे हुए दोहरे अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर तेजाजी नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. छोटी सी बात व चंद पैसो की खातिर, आपम में हुए झगडे में तीन आरोपियों द्वारा दो व्यक्तियो को मौत के घाट उतारा गया था.

 

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत 3 मई को बाबा ढाबा के पीछे मेहता के खाली खेत में नायता मुंडला पर दो अज्ञात व्यक्तियो के निर्वस्त्र शव मिले थे. तेजाजी नगर पुलिस ने दो अलग अलग मर्ग कायम कर मामला जांच मे लिया. जांच के दौरान अज्ञात मृतको की पहचान हरीराम कडोले पिता करसन कडोले (उम्र 50) निवासी खरगोन और सुरेश गोखले पिता हरिराम गोखले (उम्र 45) निवासी श्रीराम नगर पालदा के रुप में हुई थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -1 आलोक कुमार शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर आशीष पटेल के द्वारा थाना प्रभारी तेजाजी नगर करणदीप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीमों को उचित दिशा निर्देश देकर अलग अलग रवाना किया गया. घटना स्थल के आस पास लगभग 100 से ज्यादा वीडियो फुटेज देखे. इसके आधार पर आरोपी दीपक काकोडिया उर्फ गोलू (उम्र 29) निवासी देवास और अमन इवने (उम्र 19) निवासी बैतूल को पकड़ा.

 

नंगा कर डंडो से पीटा

पूछताछ में उन्होंने घटना दिनांक को आरोपी दीपक काकोडिया व अमन इवने द्वारा अपने तीसरे साथी गोविन्द के साथ मिलकर पैसो के लेन देन के विवाद में इनके द्वारा हरीराम तथा सुरेश गोखले को नेमावर रोड ब्रिज के पास बाबा ढाबा के पीछे रिषभ मेहता के खेत में ले जाकर कपडे उतारकर नंगा कर डंडा एवं पत्थर से पीट पीटकर हत्या करना स्वीकार किया. प्रकरण का एक आरोपी गोविन्द फरार हैं जिसकी पतारसी हेतु टीम को निर्देशित किया गया हैं जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा . पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Next Post

मुंबई से लाकर इंदौर में करते थे ड्रग्स सप्लाय

Fri May 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार लाखों रूपए की एमडी ड्रग्स की जब्त इंदौर. ऑपरेशन प्रहार के तहत ज़ोन-1 की टीम ने कार्रवाई कर, अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले 2 तस्करों को […]

You May Like