बेकाबू स्कार्पियो पलटी, दो युवकों की मौत

डुमना नेचर पार्क के सामने हुआ दर्दनाक हादसा
 
जबलपुर: डुमना नेचर पार्क के सामने बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर से टकराने के बाद तीन से चार गुलाटी खाने के बाद पलट गई। हादसे में दो युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्कार्पियों इतनी तेज रफ्तार में थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए थे। डुमना चौकी प्रभारी राजेश सेनी ने बताया कि महगवां बस्ती निवासी अमन ठाकुर पिता तुलाराम ठाकुर (23) अपने साथी विनोद बैगा पिता  सबल बैगा (19) अपने साथी के साथ स्कार्पियों  क्रमांक एमपी 04 सीसी 3737 से जा रहा था.

पौने दस बजे वह जैसे ही  डुमना नेचर पार्क के पास पहुंंचे तो तेज रफ्तार स्कार्पियों डिवाइडर से टकरा गई और तीन से चार बार गुलाटी खाने के बाद पलट गई हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आ गई जिनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि  कार सवार शराब के नशे में धुत थे। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
 इधर सडक़ हादसों में तीन घायल
रांझी, हनुमानताल, मझौली थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन लोग घायल हो गए। रांझी पुलिस ने बताया कि शारदा नगर पार्क के पास बाइक  क्रमांक एमपी 20 एम आर 1087 की टक्कर से रामनगर निवासी योगिता रजक 09 वर्ष को चोट आ गई। इसी प्रकार   हनुमानताल पुलिस ने बताया कि  सिंधी केम्प में दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। जिसमें सिद्धगोपाल पटैल 34 वर्ष निवासी रामनगर का घायल हो गया। मझौली पुलिस ने बताया कि  मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एन 1177 की टक्कर से   रामखिलावन उर्फ घनश्याम राजपूत 54 वर्ष को चोटें आ गई।

Next Post

गंदगी मिलने पर दरोगा को किया कार्यमुक्त

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अन्य 3 दरोगा व सहायक दरोगा का काटा वेतन अपर आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण इन्दौर: अपर आयुक्त स्वास्थ्य अभिलाष मिश्रा द्वारा महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर में सफाई व्यवस्था […]

You May Like