इंडिया डी के गेंदबाजों ने इंडिया सी को मामूली स्कोर पर रोका

अनंतपुर (वार्ता) इंडिया डी के गेंदबाजों ने यहां खेली जा रही चार दिवसीय दलीप ट्राफी के दूसरे मैच में शुक्रवार को हर्षित राणा की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंडिया सी को पहली पारी में 168 के मामूली स्कोर पर समेट दिया। इंडिया सी को पहली पारी के आधार पर मात्र चार रनों की बढ़त मिली। इंडिया डी ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 206 रन बना लिये है।

आज दूसरे दिन इंडिया सी ने अपनी पहली पारी में बाबा इन्द्रजीत (72) के अर्द्वशतक की मदद से 168 रन बनाये। इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 34 रनों का योगदान दिया एवं टीम को स्कोर 168 रनों तक पहुंचाया। इसके अलावा कोई बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सके। छह बल्लेबाज को दहाई अंक में भी नहीं पहुंच पाए जबकि हिमांशु चौहान शून्य पर नाबाद रहे।

इंडिया सी के गेंदबाज हर्षित राणा ने 13 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा अक्षर पटेल , सारांश जैन को दो-दो विकेट मिले जबकि अर्शदीप सिंह एवं आदित्य ठाकरे को एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इसके बाद इंडिया डी ने अपनी दूसरी पारी में संभलकर खेलते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर (54) एवं देवदत्त पड़िक्कल (56) के अर्द्वशतकों एवं रिकी भुई के 44 रनों की बदौलत आठ विकेट पर 206 रन बना लिए है। खेल समाप्ति के समय अक्षर पटेल 11 रन एवं हर्षित राणा शून्य पर खेल रहे थे।

इससे पहले गुरुवार को इंडिया सी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और उसके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही ठहराते हुए इंडिया डी के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। अंशुल कंबोज ने चार रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे को वापस पैवेलियन भेज दिया। तायडे ने चार रन बनाए थे।

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंडिया सी ने पहले दिन इंडिया डी को 164 रनों के मामूली स्कोर पर समेट दिया। इंडिया डी की ओर से अक्षर पटेल ने (86) रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

इसके बाद 23 रनों के स्कोर पर इंडिया सी तीन विकेट और गिर गए। केवल अक्षर पटेल ही संघर्ष कर पाए और उन्होंने अपनी 86 रनों की जुझारू पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पांच बल्लेबाज तो दहाई संख्या तक नहीं पहुंच पाए।

इंडिया सी की ओर से विजयकुमार वैशाख ने घातक गेंदबाजी करते हुए 12 ओवर में मात्र 19 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि अंशुल कंबोज एवं हिमांशु चौहान को दो-दो विकेट मिले तथा मानव सुथर तथा रितिक शौकीन ने एक-एक विकेट लिया।

Next Post

टाइम 100 एआईकी लिस्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय अभिनेता बने अनिल कपूर

Sat Sep 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अनिल कपूर टाइम 100 एआई की लिस्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन गये हैं। टाइम मैगजीन ने एआई के क्षेत्र में प्रभाव डालने वाले 100 प्रभावशाली लोगों की […]

You May Like