इंदौर: शहर के परदेशीपुरा क्षेत्र में बीते जून में हुए पेट्रोल और देशी बम हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक आरोपी को हरिणा के गुरुग्राम और दूसरे को जबलपुर से गिरफ्तार किया है.इस सनसनीखेज हमले में अब तक 13 आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जिनमें एक महिला और तीन नाबालिग भी शामिल हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि सभी आरोपी 17 से 22 वर्ष की उम्र के हैं और अधिकतर के खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
पुलिस ने अब तक इस मामले में घटना में प्रयुक्त दो टू-व्हीलर, सात जिंदा देशी बम, तीन मोबाइल और अन्य आपराधिक साक्ष्य जब्त किए हैं. गिरफ्तार मुख्य आरोपी सक्षम साहू और विवेक यादव के पास से तीन और जिंदा देशी बम भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर छिपा कर रखा था. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने करीब 100 से अधिक स्थानों की सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और साइबर तकनीकों की मदद से मामले की तह तक पहुंच बनाई.
पुलिस जांच में सामने आया कि आर्यन ठाकुर निवासी मांगलिया, आदित्य ठाकुर और अविका ठाकुर निवासी न्यू गौरीनगर ने फरियादी लोकेश खोपड़े से पुराने विवाद के चलते बदले की भावना से यह हमला करवाया. इसके लिए आर्यन ने बाल संप्रेक्षण गृह में मिले अपने साथी सक्षम साहू और विवेक यादव को जबलपुर से इंदौर बुलाया और घटना की पूरी स्क्रिप्ट तैयार की गई. स्थानीय स्तर पर व्यवस्था करने के लिए आदित्य ठाकुर ने अपने साथियों हिमेश प्रसाद और दो नाबालिगों के जरिये बारूद, कील, छर्रे और अन्य विस्फोटक सामग्री जुटाई. लोकेश खोपड़े के घर की रेकी भी नाबालिग को भेजकर कराई गई.
वारदात के लिए बिना नंबर की मोटरसाइकिल आरोपी रोहित धनगर और विशाल धनगर द्वारा उपलब्ध कराई गई थी. घटना के बाद आरोपी देवास पहुंचे, जहां सह-आरोपी लक्की उर्फ गप्पी और अन्य ने उन्हें वाहन वापसी व फरारी में मदद की. आरोपी विवेक बाद में हरियाणा भाग गया था, जिसे पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया. सक्षम साहू, जो पहले ही जबलपुर के मडोताल थाने में लूट की वारदात में फरार था, वारदात के कुछ दिन पहले ही जबलपुर से फरार होकर इंदौर आया था.
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड इस प्रकार है
सक्षम साहू, उम्र 19, जबलपुर लूट-चोरी के 19 अपराध,विवेक यादव, उम्र 19, जबलपुर हत्या के प्रयास सहित प्रकरण, आर्यन ठाकुर, उम्र 20, मांगलिया हत्या सहित 6 केस, अविका ठाकुर, उम्र 20, गौरीनगर चाकूबाजी सहित 5 केस, रोहित धनगर, उम्र 21, देवास नाका हत्या सहित 15 केस, जयेश उर्फ लक्की चावड़ा, उम्र 21 मारपीट, साहिल उर्फ चेरी, उम्र 22 बलवा सहित 4 केस, लक्की उर्फ गप्पी, उम्र 21 अड़ीबाजी, मारपीट, साहिल उर्फ बच्चा, उम्र 20 तोड़फोड़ सहित 5 केस, हिमेश उर्फ बिट्टू, उम्र 18 आरोपी वहीं पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपी नाम उजागर नहीं किए है
