निरंतर प्रयास करने से मिलती है सफलता – डॉ. सतीश कुमार एस

*निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के छात्र-छात्राओं से कलेक्टर हुए रूबरू

सतना /सतना जिले के नवागत कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा है कि सही दिशा में निरंतर प्रयास करने से निश्चित सफलता मिलती है। वे आज इनक्यूबेशन सेंटर सतना में संचालित यूपीएससी और एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि सिलेबस के अनुसार तैयारी करने से सफलता जल्दी मिलती है। इसलिए ईमानदारी से कठिन परिश्रम करें और उत्साह बनाएं रखें, क्योंकि यह तैयारी धैर्य और निरंतर सही दिशा में कठिन परिश्रम मांगती है। उन्होंने कोचिंग के संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। साथ ही विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की तैयारी शुरुआत के लिए बताया कि सबसे पहले नोटिफिकेशन, सिलेबस, प्रीविसियर पेपर तथा नियमित करेंट अफेयर्स पढ़ें। उन्होंने कहा कि हमें तैयारी के दौरान भावनात्मक चीजों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि इसका तैयारी पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन हमें निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।

उन्होंने यूपीएससी एवं एमपीपीएससी परीक्षा में शामिल हो रहे सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं भी दी गई। उल्लेखनीय है कि 13 मार्च 2022 से जिला प्रशासन और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के संयुक्त तत्वावधान में यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज की शुरुआत हुई थी, जिसका संचालन निरंतर जारी है। यहां अध्यनरत युवाओं में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहें हैं।

Next Post

रामवन मेले में दूसरे दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन

Tue Feb 4 , 2025
सतना /सतना जिले के प्रसिद्ध स्थल रामवन में प्रतिवर्ष के अनुसार बसंत पंचमी के अवसर पर पांच दिवसीय रामवन बसन्तोत्सव मेले का आयोजन चल रहा है। दूसरे दिन मंगलवार को जिले के विभिन्न भागों से बडी संख्या में लोग मेले में शामिल हुए और विभिन्न प्रकार के झूलों सहित कार्यक्रमों […]

You May Like