सतना /सतना जिले के प्रसिद्ध स्थल रामवन में प्रतिवर्ष के अनुसार बसंत पंचमी के अवसर पर पांच दिवसीय रामवन बसन्तोत्सव मेले का आयोजन चल रहा है। दूसरे दिन मंगलवार को जिले के विभिन्न भागों से बडी संख्या में लोग मेले में शामिल हुए और विभिन्न प्रकार के झूलों सहित कार्यक्रमों का आनंद लिया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय खेल कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के माने जाने वाले खिलाडियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया और उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। साथ ही मेला स्थल पर अवधी लोकगीत गायक श्रीमती वंदना मिश्रा लखनऊ की प्रस्तुति एवं कवि सम्मेलन में रामपाल सिंह तथा उनके साथियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
इसी प्रकार 5 फरवरी को तीसरे दिन मैहर बैंड सपना नामदेव एवं अमन जैन के द्वारा भक्ति गायन एवं राजस्थानी लोक नृत्य एवं श्रीमती मणिमाला सिंह द्वारा बघेली लोकगीत की प्रस्तुति दी जायेगी। जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती एकता अनूप सिंह, जनपद सदस्य-जनपद पंचायत रामपुर बघेलान सुखीनंद चौधरी, ग्राम पंचायत मतहा सरपंच श्रीमती मनीषा सिंह रहेंगी। 6 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सागर का बधाई डांस, नवरता डांस, बरेदी डांस की प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, पूर्व अध्यक्ष लघु उद्योग कैबिनेट दर्जा प्राप्त अखण्ड प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर बघेलान बाबूलाल सिंह रहेंगे।