महिलाओं को 2500 रुपए देने का वादा कब पूरा करेगी भाजपा: आतिशी

नयी दिल्ली, 20 मार्च (वार्ता) आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी की याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा की ‘विपदा’ सरकार महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा कब पूरा करेगी?
सुश्री आतिशी ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि 20 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार ने शपथ ली थी। भाजपा की सरकार बने आज एक माह हो गए हैं। एक महीने बाद भाजपा और प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली की महिलाओं को किया गया वादा पूरा नहीं हुआ है। भाजपा और प्रधानमंत्री ने वादा था कि दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2,500 रुपए की राशि आएगी, लेकिन यह वादा एक माह बाद भी पूरा नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले श्री मोदी ने कहा था कि भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 2,500 रुपए की योजना पारित होगी, लेकिन नहीं हुई। श्री मोदी ने यह भी कहा था कि आठ मार्च को दिल्ली की हर महिला के खाते में ढाई हजार रुपए की राशि जमा हो जाएगी, लेकिन यह गारंटी भी झूठी साबित हुई। दिल्ली की महिलाओं को एक झुनझुना मिल गया। चार मंत्रियों की एक कमेटी बन गई, आगे वह कमेटी फैसला करेगी। इस देश में हर व्यक्ति जानता है कि कमेटी बनाना किसी भी चीज को ठंडे बस्ते में डालने का तरीका होता है। वह कमेटी सालों तक उस मुद्दे को लेकर बैठी रहेगी।
आप नेता ने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार के पास बस एक ही काम है, उन्हें सुबह से लेकर शाम तक अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को गाली देनी है। इसके लिए उनके पास बहुत समय है।

Next Post

फेड के ब्याज दर कटौती अनुमान को बरकरार रखने से बाजार में उछाल

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 20 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस वर्ष ब्याज दरों में दो बार कटौती के अनुमान को बरकरार रखने से अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट की बदौलत स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली से आज […]

You May Like

मनोरंजन