नयी दिल्ली (वार्ता) खाद्य पदार्थाें की कीमतों में कमी आने से इस वर्ष नवंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई घटकर 5.48 प्रतिशत पर आ गयी जबकि इस वर्ष अक्टूबर में यह 6.21 प्रतिशत पर रही थी।
आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2023 में यह 5.55 प्रतिशत रही थी। इस तरह खुदरा महंगाई में नवंरब 2023 की तुलना में भी इस वर्ष नवंबर में नरमी आयी है।
बयान में कहा गया है कि नवंबर 2024 में ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा महंगाई 5.95 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में 4.83 प्रतिशत रही है। नवंबर 2024 में खाद्य पदार्थाें की खुदरा महंगाई 9.04 प्रतिशत रही है जबकि अक्टूबर 2024 में यह 10.87 प्रतिशत और नवंबर 2023 में 8.70 प्रतिशत रही थी। इसी तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में नवंबर में खुदरा महंगाई 9.10 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 8.74 प्रतिशत रही है।
अक्टूबर 2024 की तुलना में नवंबर 2024 में फलों, सब्जियों, दाल और उसके उत्पादों, मांस एवं मछली की कीमतों में जहां नरमी आयी वहीं अनाजों एवं उसके उत्पादों, अंड्डों, दूध एवं उसके उत्पादोें, तेन एवं वसा की कीमतों में तेजी रही है।