इज़रायल ने फ़िलिस्तीनी बंदियों की रिहाई स्थगित की

यरूशलम 23 फ़रवरी (वार्ता) इज़रायल ने रविवार को फ़िलिस्तीनी बंदियों की रिहाई स्थगित कर दी।

इजरायल ने आज सुबह यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीनी बंदियों की रिहाई स्थगित कर दी है जिन्हें संघर्ष विराम समझौते के तहत शनिवार को रिहा किया जाना था, जब तक कि और बंधकों को रिहा नहीं कर दिया जाता।

हमास द्वारा दिन में छह बंधकों को रिहा करने के बाद इज़रायल को शनिवार को लगभग 620 फ़िलिस्तीनी बंदियों को रिहा करने की उम्मीद थी। ये छह बंधक तीन-चरणीय समझौते के पहले चरण में रिहा किए जाने वाले जीवित बंधकों का अंतिम समूह थे।

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार को निर्धारित फ़िलिस्तीनी बंदियों की रिहाई को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है ‘जब तक कि अगले बंधकों की रिहाई सुनिश्चित नहीं हो जाती, बिना अपमानजनक समारोहों के।’

बयान में कहा गया है कि यह निर्णय ‘हमास के बार-बार उल्लंघनों के बाद लिया गया है जिसमें हमारे बंधकों का अपमान करने वाले अपमानजनक (बंधक रिहाई) समारोह और प्रचार उद्देश्यों के लिए बंधकों का निंदनीय उपयोग शामिल है।’ हमास और इज़रायल दोनों पर बंदियों का प्रचार के लिए उपयोग करने का आरोप लगाया गया है जिसमें हमास ने मंच पर बंधकों की परेड कराई और इज़रायल ने फिलिस्तीनी कैदियों द्वारा पहने गए कंगन और टी-शर्ट पर अपमानजनक शिलालेख चिपकाए और उन्हें अपमानजनक मुद्रा में फोटो खिंचवाया।

इज़रायली डेटा के अनुसार गाजा में कुल 63 बंधक बचे हैं जिनमें से आधे से अधिक की मौत हो चुकी है।

Next Post

पेरू में मॉल की छत ढहने से छह लोगों की मौत

Sun Feb 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लीमा 23 फरवरी (वार्ता) उत्तर-पश्चिमी पेरू में एक शॉपिंग मॉल के फ़ूड कोर्ट की छत ढहने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 78 अन्य घायल हो गए है। अधिकारियों ने शनिवार को […]

You May Like

मनोरंजन