ग्वालियर। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा शनिवार को जयविलास पैलेस पहुंचे और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर राजमाता माधवीराजे सिंधिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जयविलास पैलेस से बाहर निकलते ही मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर दावा किया और कहा की मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी। साथ ही कहा कि एक बार फिर से प्रधानमंत्री के पद पर मोदी जी बैठेंगे। प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी और इस बार जो नारा दिया है अबकी बार 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार उसको साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों का भाजपा के प्रति अपार गुस्सा भी है और भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व पर अटूट विश्वास भी है।। उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने पीसीसी दफ्तर में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों की 20 मई को होने वाली बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस बहुत पहले से घबराई हुई हैं। कांग्रेस की जमीन और उनका जनाधार पूरी तरह से खिसक चुका है, मुझे लगता है कांग्रेस अब कहीं है ही नहीं।
*आप पार्टी को केजरीवाल से इस्तीफा मांगना चाहियेः कृष्णा गौर*
शनिवार को राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने ग्वालियर पहुंचकर राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कृष्णा गौर ने आम आदमी पार्टी की स्वाति मालीवाल मामले की कड़ी निंदा की है। श्रीमती गौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में अपमानित किया गया, उनके साथ मारपीट की गई और उनके प्रति अपशब्दों का उपयोग किया गया। इसके लिये आप आदमी पार्टी को अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगना चाहिए। जिस पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं ऐसी पार्टी के प्रति पूरे देश की महिलाओं के मन में आक्रोश है।