राजमाता को प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों ने महल पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

*ज्योतिरादित्य को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया*

ग्वालियर। स्व. राजमाता माधवीराजे सिंधिया के निधन के बाद शनिवार को उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। शनिवार की सुबह 11 बजे से ही राजनेता, पत्रकार, शहर के गणमान्य नागरिको समेत प्रदेशभर से सांसद, विधायक, मंत्री, भाजपा व कांग्रेस नेता एवं कांग्रेस विधायक जयविलास पैलेस पहुंचे और पुष्प अर्पित कर राजमाता श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान सभी ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया।

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भावुक होते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में सिंधिया परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करने आया हूं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बहुत बड़ा कष्ट हुआ है मन को, इस दुख की घड़ी में हम भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आए हुए हैं। परमात्मा से हम यही प्रार्थना करेंगे उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को जो कष्ट हुआ है उसे सहन करने की शक्ति दें। माधवी राजे को श्रद्धांजलि देने के लिए लगातार राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र से लोग आ रहे हैं। शनिवार को सांसद वीरेन्द्र खटीक, मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर, विधायक मोहन सिंह राठौर, कांग्रेस विधायक डा. सतीश सिकरवार, पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया, भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने स्व. राजमाता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Next Post

माधव पुस्तकालय एवं रामलीला समिति ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि

Sat May 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। टोपी बाजार स्थित माधव पुस्तकालय समिति एवं श्रीरामलीला समारोह समिति लश्कर द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर राजमाता माधवीराजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने कहा कि माधव […]

You May Like