पंजाब ज्वेलर्स के यहां करने वाला आरोपी राजस्थान में पकड़ा
इंदौर. पंजाब ज्वेलर्स शोरुम से सोने चांदी के गहने चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने राजस्थान में पकड़ लिया है. पुलिस को आरोपी ने उसकी प्रेमिका के माध्यम से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी किया गया 25 तोला सोने के आभूषण भी जब्त किए है. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार 11 अक्टूबर को थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब ज्वेलर्स के शो रुम में काम करने वाले एक कर्मचारी ने प्रदीप पिता दौलतराम कटारा ने 25 तोला सोने के 8 मंगलसूत्र चोरी कर फरार हो गया था. पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी. आरोपी को मोबाइल लोकेशन दिल्ली की आ रही थी, इस आधार पर तलाश की जा रही थी. मगर आरोपी ने दिल्ली जाकर अपना मोबाइल बंद कर लिया था. पुलिस ने सीडीआर की मदद से उसकी प्रेमिका का नम्बर निकाला कर पूछताछ की तो पता चला कि वह राजस्थान में घुम रहा है. इस पर पुलिस राजस्थान पहुंची और उसे वहां से गिरफ्तार कर ले आई. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुल्म कबूल किया है.