चीन अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए जवाबी कदम उठाएगा

चीन अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए जवाबी कदम उठाएगा

बीजिंग 03 अप्रैल (वार्ता) चीन ने कहा है कि वह अमेरिकी आयात शुल्क का कड़ा विरोध करता है और अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए जवाबी कदम उठाएगा।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘चीन इसका कड़ा विरोध करता है और अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए जवाबी कदम उठाएगा।’

बयान में कहा गया है कि नए अमेरिकी शुल्क कई वर्षों की बहुपक्षीय व्यापार वार्ताओं में हासिल किए गए हितों के संतुलन को नजरअंदाज करते हैं साथ ही कहा गया है कि ये उपाय व्यक्तिपरक एकतरफा आकलन पर आधारित हैं जो ‘अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के नियमों का पालन नहीं करते हैं और इसमें शामिल पक्षों के वैध अधिकारों और हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाते हैं।’

बयान में कहा गया है कि चीनी पक्ष अमेरिका से एकतरफा टैरिफ उपायों को तुरंत हटाने और समान बातचीत के माध्यम से व्यापारिक भागीदारों के साथ मतभेदों को ठीक से हल करने का आह्वान करता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को अन्य देशों से आयात पर पारस्परिक शुल्क लगाने की घोषणा की। आधार दर 10 प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका अन्य देशों द्वारा अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए जाने वाले टैरिफ का लगभग आधा शुल्क लगाएगा।

बाद में व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका पांच अप्रैल को सभी विदेशी आयातों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगा जबकि सबसे बड़े व्यापार घाटे वाले देशों के लिए उच्च टैरिफ नौ अप्रैल से प्रभावी होंगे। बाद में अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि चीनी आयातों पर नए टैरिफ पहले से मौजूद उपायों में जोड़े गए हैं और अब 54 प्रतिशत तक पहुँच गए हैं।

Next Post

इंडोनेशिया में शक्तिशाली भूकंप के झटके

Thu Apr 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जकार्ता 03 अप्रैल (वार्ता) इंडोनेशिया के पूर्वी उत्तरी मालुकु प्रांत में गुरुवार सुबह शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किये गये। मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के मुताबिक स्थानीय समयानुसार 04:03 बजे आये भूकंप की तीव्रता […]

You May Like

मनोरंजन