सभी आटो, ई- रिक्शा प्री पेड बूथ से संचालित होगे

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने ऑटो रिक्शा संघ
के साथ बैठक

जबलपुर:  शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने व सडक़ दुर्घटनाओं में कभी लाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आंनद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  यातायात प्रदीप शेण्डे व उप पुलिस अधीक्षक यातायात बैजनाथ प्रजापति की उपस्थित में जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में आटो/आपे/ई रिक्शा संघ के अध्यक्ष  सदस्यों की मीटिंग की गई। बैठक में आटो , आपे संघ के अध्यक्ष सदस्यों, मालिकों को शहर में चलने वाले आटो, आपे के चलने के नियमों से अवगत कराया गया। जिसमें उन्हे बताया गया कि सभी आपे, आटो चालक निर्धारित वर्दी में आटो चालन करेंगे, नशे की हालत में वाहन नहीं चलायेगें, शहर की जनता, बाहर से आने वाले आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार करें, ताकि शहर की छवि धूमिल न हों।

सभी आपे/आटो चालक प्री पेड बूथ से संचालित होगे, चालकों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। साथ ही अवगत कराया गया कि  चालक आम रोड पर वाहन खड़ा न करे, सवारी उत्तारने बैठाने का कार्य निर्धारित स्थल पर ही करें, कही पर भी अचानक आटो खड़ा कर सवारी न बैठावें। सभी आटो  आपे मालिको को आटो चालकों का पुलिस वैरीफिकेशन कराना अनिवार्य है, कोई भी आटो चालक अपराधिक प्रवत्ति का न हो यह सुनिश्चित करें। बैठक में तीनों यातायात थानों के थाना प्रभारी शिवदयाल सनोडिया, हरदयाल सिंह व सूबेदार मनीष पयासी, रोहित तिवारी, रोशनी केशरवानी, वीरेन्द्र आरख, राहुल सिंह ठाकुर एवं अन्य यातायात स्टॉफ मौजूद रहा।

Next Post

 कचरे के ढेर में चल रही कृषि उपज मंडी

Sun Nov 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सफाई व्यवस्था ठप, पड़ा रहता है जगह- जगह कचरा जबलपुर: कृषि उपज मंडी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। विगत कई दिनों से यहां सफाई नहीं होने के कारण पूरे मंडी परिसर में […]

You May Like