एमबीए छात्र के सीने-पेट में घोंप दिया चाकू, हालत नाजुक

जबलपुर।‌ गोहलपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों में एमबीए छात्र के साथ मारपीट करते हुए सीने-पेट में चाकू घोंप दिया। हमले में घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि सूर्यांश सिंह ठाकुर 22 वर्ष निवासी गली नम्बर 3 त्रिमूर्तिनगर गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह श्रीराम कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। अपने दोस्त हर्ष सोनी, अभिजीत नामदेव एवं वैदिक सिंह ठाकुर के साथ रेयान स्कूल के पीछे चौबे सर की कोचिंग के सामने शांतिनगर में खड़ा था। लगभग 6 माह पहले उसके दोस्त वैदिक सिंह, पियूष सोनी का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, उसी बात को लेकर सूजल रजक अपने साथी आदि रजक, पियूष सोनी के साथ रेहान स्कूल के पास आकर हम लोगों के साथ विवाद करने लगे, उसने व उसके साथ दोस्तों ने गालियां देने से मना किया तो तीनों हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे, सूजल रजक ने हत्या करने की नियत से चाकू से हमलाकर उसके सीना एवं पेट में चोटें पहुॅचा दीं, उसने अपना बचाव किया उसे वायें पैर की जांघ मे भी चाकू से चोट आयी है।

Next Post

पिता ने शराबी बेटे की पीट-पीट कर हत्या की

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इटारसी। केसला खुर्द में पिता ने शराबी बेटे की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, केसला खुर्द गांव के पास शुक्रवार रात एक 26 साल […]

You May Like