मुरैना, 05 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकरियों की ओर से पुलिस पर किए गए पथराव और हाइवे पर किए गए चक्काजाम के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक सहित 85 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बड़ी संख्या में कल एक समाज के लोगों ने शक्ति प्रदर्शन के रूप में अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर मुरैना कलेक्टर को ज्ञापन दिया। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने प्रदर्शनकरियों की मांगों को गंभीरता से सुना और कहा कि मांगों पर प्रशासन कार्यवाही कर रहा है। ज्ञापन देने के बाद समाज के लोगों ने हाइवे पर वाहन लगाकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम खुलवाने के दौरान प्रदर्शनकरियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया, जिसमें कई पुलिस कर्मियों को चोटें आई। पुलिस ने बाद में भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का बल प्रयोग किया।
समाज की मांग थी कि हाल ही में एक युवक की मारपीट के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और जौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय द्वारा समाज के लोगों की जमीन पर किए गए कथित कब्जे को तत्काल हटाया जाए।
पुलिस के अनुसार पुलिस इस मामले में पूर्व विधायक अजबसिंह कुशवाह सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव-गांव जाकर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।