कुंडी टोल प्लाजा का मुद्दा गर्माया: अवैध टोल वसूली के विरोध में उमड़ा जन सैलाब

बैतूल। शाहपुर NHAI कुंडी टोल प्लाजा में चल रहा अवैध वसूली के विरोध में एकत्रित हुए जन संघ जिसमें सभी किसान भाई व्यापारी पत्रकार जनप्रतिनिधियों ने एकत्रित होकर अवैध टोल वसूली की चर्चा करते हुए लोगों ने जन आक्रोश व्यक्त किया एवं 20 किलोमीटर के दायरे में जितने गांव आते हैं सभी लोगों का टोल हमेशा के लिए माफ हो क्योंकि शाहपुर तहसील जनपद पंचायत शाहपुर आधार केंद्र शाहपुर जैसे अन्य काम के लिए शाहपुर आनाजाना लगा रहता जिसके चलते टोल देकर जाना होता है जिससे लोग परेशान है छोटे से छोटा काम के लिए टोल देना पड़ रहा हैं जिसके विरोध में जनता एकत्रित होकर सार्वजनिक जनहित की बैठक रखी गई NHAI की मनमानी वसूल से लोग हो रहे परेशान रोड पुल सभी अधूरे पड़े है रोड खराब हैं जिससे आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं जिसमें कई जाने जा चुकी हैं इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर आज बैठक रखी गई जिसमें शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर एसडीम तहसीलदार थाना प्रभारी शाहपुर आदि को सूचित किया जाना बताया गया है जिसके लिए 10 तारीख को टोल प्लाजा पर जनाक्रोश किया जाना है

Next Post

ग्वालियर बधिर सोसायटी के चुनाव हुये, पवन बने अध्यक्ष

Thu Jul 3 , 2025
ग्वालियर। ग्वालियर बधिर सोसायटी के वार्षिक चुनाव पर्यवेक्षक अभिषेक हयारण की देखेरेख में हुए। मैथिलीशरण गहोई सभा भवन में साधाराण सभा की बैठक में ग्वालियर बधिर सोसायटी के 2025-2028 सत्र के लिये अध्यक्ष पवन व्यास, उपाध्यक्ष अभिनव संत, सचिव आलोक मिश्रा, सहसचिव राहुल धाकरे, कोषाध्यक्ष नारायण सिंह राजपूत तथा कार्यकारिणी […]

You May Like