साहब…हम श्रमिक आत्मदाह करने मजबूर

जबलपुर। साहब…हम श्रमिक आत्मदाह करने पर मजबूर हो रहे हैं। हम गरीब मजदूर लगभग 4 वर्षों से ग्राम मुरकुरू कॉलोनी के पास कच्ची झोपडी बनाकर मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे है। विगत कुछ दिनों पहले रानीताल तिराहा में मुड्डू पटेल पिता खिलाडी पटेल हमारे डेरे में जाकर धमकाया। कहने लगा कि किसी दिन तुम्हारे झोपडी में आग लगा कर मार डालूंगा, आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़ितो ने गुहार लगाई।

उन्होंने कहा कि वे पूर्व में शाहनाला त्रिपुरी वार्ड क्रमांक 57 में सन 1947 से निवास करते रहे हैं, वहां पर पानी फिल्टर का निर्माण होने से हम लोगों को वहां से अलग कर दिया गया। मजबूरी के कारण हम लोग ग्राम मुड़कुरु कॉलोनी के पास खाली पड़ी जगह में कच्ची झोपड़ी बनाकर मजदूरी कर अपना एवं अपने छोटे-छोटे बच्चों का जीवन यापन कर रहे हैं। मुड्डू पटेल व्यक्तिगत दुश्मनी कर रहा। मुड्डू पटेल आए दिन झूठी अफवाहें फैला कर हम लोगों को परेशान कर रहा और कहता है कि तुम लोगों को यह जगह तो खाली करनी ही पड़ेगी, तुम लोग जानते नहीं हो मैं क्या कर सकता हूं। हमारे सामने अब आत्मदाह करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।

Next Post

छह साल जूनियर प्रोफेसर को प्रभारी प्राचार्य पद से हटाया 

Tue Jul 1 , 2025
जबलपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर शासकीय मोहन लाल हरगोविंद दास गृह विज्ञान महाविद्यालय के प्रभारी पद से हटा दिया गया है। इस संबंध में आयुक्त उच्च षिक्षा विभाग के द्वारा आदेश जारी किये गये है। हाईकोर्ट के आदेश पर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ आभा तिवारी को प्रभारी प्रचार्या नियुक्त किया गया […]

You May Like