बमाको, (माली) 30 जून (वार्ता) उत्तरी माली के अनसोंगो शहर में इस्लामिक स्टेट के 11 आतंकवादियों ने माली सशस्त्र बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। इनमें एक वरिष्ठ कमांडर भी शामिल है।
माली के ओआरटीएम टेलीविजन ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इब्राहिम बाउबकर ऊर्फ ओबेल उत्तरी माली के टेसिट क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी समूहों का नेता है। एक अलग अभियान में शनिवार को माली की सेना ने अफ्रीका कोर और आजावद के मुक्ति आंदोलन के साथ मिलकर कई आतंकवादियों को मार गिराया, जिसमें एक अन्य आतंकवादी नेता और विस्फोटक विशेषज्ञ अबू दहदाह भी शामिल था।
