माली में 11 आईएस आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण

बमाको, (माली) 30 जून (वार्ता) उत्तरी माली के अनसोंगो शहर में इस्लामिक स्टेट के 11 आतंकवादियों ने माली सशस्त्र बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। इनमें एक वरिष्ठ कमांडर भी शामिल है।

माली के ओआरटीएम टेलीविजन ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इब्राहिम बाउबकर ऊर्फ ओबेल उत्तरी माली के टेसिट क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी समूहों का नेता है। एक अलग अभियान में शनिवार को माली की सेना ने अफ्रीका कोर और आजावद के मुक्ति आंदोलन के साथ मिलकर कई आतंकवादियों को मार गिराया, जिसमें एक अन्य आतंकवादी नेता और विस्फोटक विशेषज्ञ अबू दहदाह भी शामिल था।

 

Next Post

तहसीलदार शत्रुघ्न चौहान ने अदालत में किया सरेंडर

Mon Jun 30 , 2025
ग्वालियर: कई मामलों में फरार चल रहे तहसीलदार शत्रुघ्न चौहान ने आज सोमवार को अदालत में सरेंडर कर दिया। उन्होंने जिला न्यायालय के कमरा नंबर 216 में लगने वाली अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने आत्मसमर्पण किया। उन पर एक महिला ने शादी करके धोखा देने का आरोप लगाया है। Facebook […]

You May Like