करोड़ों की सड़क कुछ ही दिनों में ध्वस्त,जनता त्रस्त

कटनी: विजयराघवगढ़ कन्हवारा से सलैया–पडखुरी होते हुए विजयराघवगढ़ तक का मुख्य मार्ग बनने के कुछ ही दिनों में गड्ढों में तब्दील हो गया है। बरसात में हालात इतने भयावह हो गए कि लोगों को जान हथेली पर रखकर गुजरना पड़ रहा है। कभी भी कोई बडी दुर्घटना दस्तक दे सकती है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने घटिया सामग्री से सड़क बनाई नतीजा यह कि सड़क बनने से पहले ही खत्म हो गई।

इस मार्ग से नीलकंठेश्वर भक्ति धाम जाने वाले श्रद्धालु, छात्र और औद्योगिक वाहनों के चालक रोजाना परेशान हो रहे हैं। सड़क की दुर्दशा से जनता के हिस्से में टूटी-फूटी सड़क आई। अब सवाल यह है कि आखिर जिम्मेदारी तय कब होगी और दोषियों पर कार्रवाई कब होगी। क्या रोड निर्माण विभाग पुनः रोड निर्माण कराएगा।उद्योगिक छेत्र की रोड भी उसी छमता की होनी चाहिए कैमोर विजयराघवगढ़ एक औद्योगिक क्षेत्र के लिए जाना जाता है जहां उद्योगो के भारी वाहनो का आवागमन आम बात है।

Next Post

भारत और पाकिस्तान के अभ्यास सत्र से एशिया कप के लिए बेताबी बढ़ी

Sun Sep 7 , 2025
दुबई, 07 सितम्बर (वार्ता) शाम सात बजे के कुछ ही देर बाद, आईसीसी अकादमी में सभी की निगाहें पाकिस्तान टीम के नेट एरिया पर टिक गईं। वे रविवार को शारजाह में अफग़ानिस्तान के ख़िलाफ होने वाले त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल से पहले अपने अंतिम प्रशिक्षण सत्र के लिए पहुंचे थे। […]

You May Like