सिंगरौली रेलवे स्टेशन के शौचालय में महिला से रेप, मामला दर्ज

सिंगरौली। सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री के साथ रेप का मामला सामने आया है। महिला को जीआरपी ने 300 किमी दूर कटनी लाकर एफआईआर दर्ज की और आरोपी वाहन स्टैंड के ठेकाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल बीते रविवार की रात 25 वर्षीय महिला पति के साथ जबलपुर-इंटरसिटी से सिंगरौली पहुंची। यहां से उन्हें चौपन जाना था। करीब 12:30 बजे पति चाय लेने स्टेशन के बाहर गया और महिला सिंगरौली-बरगवां छोर स्थित शौचालय गई, तभी वाहन स्टैंड के कर्मचारी देवालाल साकेत उम्र 25 वर्ष ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बात दंपति ने सिंगरौली स्टेशन चौकी में इसकी शिकायत की।

जबलपुर से महिला एसआई को बुलाया

सिंगरौली स्टेशन चौकी में ऑनलाइन एफआईआर, सीसीटीएनएस व महिला एसआई पदस्थ न होने से पीड़ि़ता की करीब 300 किमी दूर कटनी जीआरपी थाने लाकर एफआइआर दर्ज की गई। कटनी जीआरपी में महिला एसआई न होने से जबलपुर से एसआई संजीवनी राजपूत को कटनी बुलाया गया। संजीवनी ने महिला के बयान लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 64, 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया। बता दें कि सिंगरौली स्टेशन कटनी जीआरपी थाना क्षेत्र में आता है इसलिए यहां कार्रवाई हुई।

शौचालय में वारदात

स्टेशन के शौचालय में वारदात हुई है। महिला को कटनी लाकर एफआईआर कराई गई।

एलपी कश्यप

थाना प्रभारी, जीआरपी कटनी

Next Post

प्रदर्शन: सडक़ से लेकर सदन तक उठी सीधी में विश्वविद्यालय खोलने की मांग

Tue Sep 9 , 2025
सीधी। सीधी में विश्वविद्यालय खोलने की मांग सडक़ से लेकर सदन तक उठी। सीधी में विश्व विद्यालय की मांग को जनता से लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बुिद्धजीवियों के मिले समर्थन के बाद एक बार फिर सडक़ पर उतरकर सीधी में विश्वविद्यालय की मांग कर रहे छात्रों के समूह ने महामहिम […]

You May Like