नयी दिल्ली 17 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुधवार को जन्मदिन के अवसर पर इंडिया युवा कांग्रेस (यूथ कांग्रेस) ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया।
श्री मोदी के जन्मदिन की 75वीं वर्षगांठ पर देश और विदेश से उन्हेंं लगातार शुभकामनाएं और बधाइयां संदेश मिल रहे हैं।
यूथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। यूथ कांग्रेस ने हालाँकि आज दोपहर यूथ कांग्रेस दफ्तर रायसीना रोड पर प्रदर्शन करने का आयोजन किया था लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी।
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा है कि आज जब हमने युवाओं के हक़ की आवाज़ उठायी, तो पुलिस का डर दिखाकर मुझे और मेरे साथियों को रोका गया। पर कान खोल कर सुनो लो मोदी-शाह, विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है, हमें कोई रोक नहीं सकता और जब तक नौजवान को रोजगार नहीं मिलेगा, हम चुप नहीं बैठेंगे। हम देश के युवाओं की आवाज़ हैं और ये आवाज़ और बुलंद होगी।
श्री चिब ने कहा, “50 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है। नौकरी नहीं, सिर्फ अडानी को फायदा हो रहा है और क्यों देंगे रोजगार? क्योंकि वोट तो चोरी करके ही प्रधानमंत्री बनना है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साबित किया है और हम आज फ़िर से दोहराते हैं कि मोदी वोट चोर हैं, नौकरी चोर हैं। इसीलिए वे रोजगार देने के लिए कोई कदम नहीं उठाते। उन्हें लगता है कि वोट चोरी कर फिर से प्रधानमंत्री बन जाएंगे, लेकिन हम ये होने नहीं देंगे।

