तहसीलदार शत्रुघ्न चौहान ने अदालत में किया सरेंडर

ग्वालियर: कई मामलों में फरार चल रहे तहसीलदार शत्रुघ्न चौहान ने आज सोमवार को अदालत में सरेंडर कर दिया। उन्होंने जिला न्यायालय के कमरा नंबर 216 में लगने वाली अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने आत्मसमर्पण किया। उन पर एक महिला ने शादी करके धोखा देने का आरोप लगाया है।

Next Post

पश्चिमी वेनेजुएला में बाढ़ का कहर जारी

Mon Jun 30 , 2025
कराकास, 30 जून (वार्ता) पश्चिमी वेनेजुएला में भारी बारिश के कारण कई प्रांतों में बाढ़ आने से सैकड़ों घर नष्ट हो गये हैं। पश्चिमी प्रान्त मेरिडा के गवर्नर अर्नाल्डो सांचेज़ ने कहा कि बारिश और बाढ़ से कम से कम 370 घर प्रभावित हुये हैं और 103 घर नष्ट हो […]

You May Like