कराकास, 30 जून (वार्ता) पश्चिमी वेनेजुएला में भारी बारिश के कारण कई प्रांतों में बाढ़ आने से सैकड़ों घर नष्ट हो गये हैं।
पश्चिमी प्रान्त मेरिडा के गवर्नर अर्नाल्डो सांचेज़ ने कहा कि बारिश और बाढ़ से कम से कम 370 घर प्रभावित हुये हैं और 103 घर नष्ट हो गये हैं। श्री सांचेज़ ने सोशल मीडिया पर कहा कि एंडियन हाइलैंड्स में प्रभावित लोगों को कम से कम दो टन खाद्य आपूर्ति वितरित की गयी है और सुरक्षा बल तथा वालंटियर सहायता प्रदान करने के लिए पहुंचे गए हैं।
उत्तर-पश्चिमी राज्य ज़ूलिया में गवर्नर लुइस काल्डेरा ने सरकारी टेलीविज़न को बताया कि अधिकारी बाढ़ से प्रभावित 16 समुदायों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को भोजन, पीने का पानी, टेंट और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है।
