महू:दीपोत्सव को अब कुछ ही दिन बाकी हैं. त्यौहार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बाजारों सहित शहर में इसकी रौनक दिखाई देने लगी है. जगह-जगह दुकानों पर सजावट शुरू हो गई है और लोग अपने घरों की साफ-सफाई में जुटे हुए हैं। दीपावली के स्वागत की तैयारियां अब जोरों से चल रही हैं. शहर के बाजारों में इन दिनों खूब हलचल दिखाई दे रही है.
दुकानों के बाहर रंग-बिरंगी लाईट, आर्टिफिशियल फूल चमक रहे हर तरफ लोगों के चेहरों पर उत्साह और खुशी झलक रही है. व्यापारी भी इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद में अपनी दुकानों को सजा-संवार रहे हैं. दुकानों में झूमर और सजावटी सामान की चमक देखते ही बनती है. इलेक्ट्रानिक्स और वाहन शो रूम सहित बर्तन, कपड़े, मिठाइयों और सोने-चांदी की दुकानों में भी सजावट हो रही है.
दीये विक्रेता भी नए माल के साथ हैं तैयार
दीये बेचने वाले व्यापारी भी दुकान सजाकर पूरी तरह से तैयार हैं. शहर के दिया विक्रेता भैरूलाल प्रजापत ने बताया कि उन्होंने इस बार स्वयं ही दिये बनवाए हैं. उन्होंने कहा कि हमने अभी दीये बेचना शुरू किया है. पहले महिलाएं घर की सफाई में व्यस्त थीं, लेकिन अब वे इस कार्य से निवृत्त होकर दिये खरीदने आ रही हैं. बच्चों की छुट्टियां भी शुरू हो चुकी हैं. इसलिए अब बिक्री बढऩे की उम्मीद है. भैरूलाल ने बताया कि वे 10 रुपए में 7 दीये बेच रहे हैं. उन्हें इस बार का व्यापार पिछले साल से बेहतर रहने की आशा है
