जबलपुर: शादियों के सीजन में चोरों की चांदी है, चोर सूने मकानों का ताला तोडक़र वारदातों को अंजाम दे रहे है। हनुमानताल-बेलबाग थाना क्षेत्र में दो सूनों घरों में चोरों ने धावा बोलते हुए नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब परिवार के सदस्य शादी में गए हुए थे। पुलिस ने दोनों ही मामलोंं में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि बड़ी मदार टेकरी निवासी जुनैद अंसारी 25 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे शादी समारोह में शामिल होने के लिए पसियाना गया हुआ था। घर में ताला लगा हुआ था। जब वापिस लौटा तो ताला टूटा मिला। आलमारी में रखे नगद 90 हजार रूपए अज्ञात चोर चुराकर ले गया। इसी प्रकार बेलबाग पुलिस ने बताया कि सन्नू सोनकर 22 वर्षीय निवासी खटीक मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे रिश्तेदारी मेें शादी समारोह में शामिल होने परिवार समेत घर में ताला लगाकर चली गई थी जब वापिस लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ था और गहस्थी का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात गायब थे।