जयपुर 05 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा क्षेत्र में भारतीय सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा दुख जताया है।
श्री शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा ” जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा क्षेत्र में भारतीय सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से राजस्थान के बहरोड़ के रिवाली गांव निवासी नितीश कुमार यादव सहित चार जवानों की शहादत का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ है। ”
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की।
