
ग्वालियर। शहर को स्वच्छ रखने और लापरवाह कर्मचारियों की नाक में नकेल कसने के लिये निगमायुक्त संघप्रिय ने गुरूवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों में फेरबदल किया हैं।
निगम आयुक्त संघ प्रिय द्वारा जारी आदेशों में मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान को हटाया गया है। वहीं उपयंत्री राजेश परिहार को क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 01 से हटाकर प्रभारी सहायक यंत्री जनकार्य जोन क्रमांक 2, 4, 5 एवं 6 बनाया है। वहीं उपयंत्री राकेश कुशवाह को प्रभारी सहायक यंत्री जोन क्रमांक 22 एवं 23 का नवीन दायित्व सौंपा है। इसके साथ ही उपयंत्री कार्तिक पटेल को क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 01 का नवीन दायित्व सौंपा गया है। वहीं उपयंत्री अभिषेक ठाकुर को क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 22 बनाया गया हैं। सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी रवि कुमार कोरी को अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ मदाखलत अधिकारी ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा का दायित्व सौंपा गया है। वहीं राजेश भदौरिया को पार्क विभाग से हटा दिया गया है।
