साइबर ठगी से बचाव का अभियान:नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूक हो रहे ग्रामीण

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाने के लिए अनोखा अभियान चलाया जा रहा है। जिले की एक कलाकार टीम गांव-गांव जाकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रही है, जिसमें फर्जी कॉल, लॉटरी के लालच, पैसे डबल करने का झांसा और बैंकिंग धोखाधड़ी जैसे बढ़ते अपराधों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

नाटक में बताया जा रहा है कि आजकल ठग फोन कर कहते हैं—“आपकी लॉटरी लगी है”, “आपके पैसे डबल होंगे”, “हम बैंक से बोल रहे हैं”, और इसी बहाने वे लोगों से ओटीपी, आधार नंबर, एटीम डिटेल या मोबाइल जानकारी ले लेते हैं। ग्रामीणों को समझाया गया कि ऐसा करने से उनके खाते पलभर में खाली हो सकते हैं।

बैंक अधिकारी भी इस अभियान में शामिल होकर साफ संदेश दे रहे हैं—

बैंक कभी भी ओटीपी नहीं मांगता

बैंक फोन पर अकाउंट या एटीम डिटेल नहीं लेता

कोई भी बैंकिंग काम करवाना हो तो ग्राहक को खुद बैंक जाना पड़ता है

अभियान संचालकों का कहना है कि साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा बचाव है। 7 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम को ग्रामीणों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। लोग कह रहे हैं कि नाटक देखकर उन्हें समझ में आया कि फर्जी कॉल और ऑनलाइन ठगी से कैसे बचा जा सकता है। यह पहल गांवों में साइबर सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बनकर उभर रही है।

Next Post

द राजगढ़ पैलेस होटल का मुख्यमंत्री डॉ यादव ने किया शुभारंभ

Wed Nov 19 , 2025
छतरपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर में नव-निर्मित होटल ‘द राजगढ़ पैलेस’ का उद्घाटन किया। शुभारंभ समारोह में उन्होंने स्थानीय विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने में ऐसे प्रतिष्ठानों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। होटल के आरंभ से क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की उम्मीद जताई जा रही […]

You May Like