सिसक रहा गढ़ा फाटक मार्ग, चलना मुश्किल

अतिक्रमण, वाहन, बिजली के खंभे सब सड़कों पर मौजूद

जबलपुर:शहर के मुख्य बाजारो में दर्ज गढ़ा फाटक से फल मंडी होते हुए बड़ा फ़ुवारा और कमानिया गेट की ओर आने जाने वाली सड़के आदि अव्यवस्थाओं के चलते तंग हो गई है। हाल यह है कि मुख्य रोड और चौराहों पर दुकानदारों व रेहड़ी वालों की ओर से किए गए अतिक्रमण व वाहन चालकों द्वारा की गई अवैध पार्किंग ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है।रहवासियों के वाहन भी सड़कों पर यहां रहने और व्यापार संचालित करने वाले व्यापारियों ने सड़कों के इर्द-गिर्द कब्जा कर रखा है। गढ़ा फाटक बाजार में दुकानदारों और यहां आए हुए ग्राहकों द्वारा अपने वाहनों को गलत ढंग से की गई पार्किंग से आम लोगों को परेशानी में डाल रखा है। हालत यह है कि अतिक्रमण की मार से शहर के बाजार सिसक रहे हैं। यही नहीं रानीताल से गढ़ा फाटक मार्ग पर तो एक समय में दो कारों को निकलने में मशक्कत करनी पड़ती है। इसका कारण दुकानों के बाहर गलत ढंग से खड़े किए हुए वाहन है। जिसके चलते यहां हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है।

सड़कों पर बिजली के खंभे
शहर के मुख्य बाजारों में लोगों को किसी न किसी रूप में अतिक्रमण से मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, रानीताल से गढ़ा फाटक होते हुए फल मंडी तक सड़कों पर लगे बिजली के खंभे भी आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। रोड के किनारे दुकानदारों द्वारा किए जाने वाले अतिक्रमण से सड़कें सिकुड़ती जा रही हैं। जिसके चलते सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ वाहन चालक भी परेशान हो रहे हैं।

इनका कहना है
गढ़ा फाटक बाज़ार को जल्द ही व्यवस्थित कराया जाएगा। यहाँ अतिक्रमण बढ़ गया है जिसके कारण हालात ऐसे नज़र आ रहे हैं।
दिनेश प्रताप सिंह, बाज़ार अधीक्षक, नगर निगम

Next Post

प्रस्तावित एनएच 135 सी का एलाइंमेंट प्लांट निरस्त

Thu Feb 6 , 2025
3 हजार से अधिक प्रस्तावित मार्ग में बने थे भवन, 3डी की कार्रवाई पूर्ण करने में जिला प्रशासन ने नही दिखाई दिलचस्पी सिंगरौली : सिंगरौली, चितरंगी, बगदरा एवं प्रयागराज प्रस्तावित एनएच 135 सी के एलाइंमेंट को भारत सरकार परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय नई दिल्ली ने निरस्त कर दिया है। […]

You May Like