नयी दिल्ली 11 दिसम्बर (वार्ता) देश में ही डिजाइन और निर्मित डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट नौसैनिक पोत डीएससी ए 20 को 16 दिसम्बर को नौसेना के बेड़े में शामिल किया जायेगा। नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस पोत को कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल समीर सक्सेना की उपस्थिति में औपचारिक रूप से नौसेना में शामिल किया जाएगा। इससे नौसेना की गोताखोरी और पानी के नीचे अभियानों की क्षमता बढ़ेगी। डीएससी ए 20 कोलकाता स्थित टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे पांच डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट श्रृंखला का प्रमुख पोत है। इस पोत को गोताखोरी और पानी के नीचे के अभियानों के लिए विशेष रूप से बनाया गया है और यह अत्याधुनिक डाइविंग प्रणाली से लैस है। यह सुरक्षा और परिचालन दक्षता के उच्चतम मानकों को भी पूरा करता है।
कैटामरन हल फॉर्म वाला यह पोत बेहतर स्थिरता, बढ़े हुए डेक क्षेत्र और बेहतर समुद्री संचालन जैसी विशेषताओं के कारण खास है और इसका वजन लगभग 390 टन है।
इस पोत का कमीशन देश की रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव है और समुद्री क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ पहल की सफलता का उदाहरण है।
