रायसेन:कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज हुई एफआईआर के मामले में पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष वर्धन सोलंकी सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल ने भाजपा पर निशाना साधा है।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी अपने भ्रष्टाचार से हो रही बदनामी को छुपाने के लिए न्याय के लिए लड़ रहे लोगों के खिलाफ षडयंत्र रच रही है।
पुलिस प्रशासन , जिला प्रशासन ने शपथ पत्र और सीएम के दबाव में आकर झूठा मुकदमा कायम किया ।इसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है।जीतू पटवारी और कांग्रेस न्याय के लिए लड़ते रहेंगे।कांग्रेस ने गरीब और अंतिम व्यक्ति की लड़ाई हमेशा लड़ी है। जिसे हम पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।
