देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से चार मरीजों की मौत, मृतकों को आंकड़ा 135

नयी दिल्ली, 27 जून (वार्ता) देश में पिछले 24 घंटों के दौरान काेरोना संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 135 पर पहुंच गया। पिछले कुछ दिनों से हालांकि कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आने के साथ शुक्रवार को कुल संख्या घटकर 3256 रह गयी।

राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही है। इस वायरस के संक्रमण 666 मरीजाें के स्वस्थ होने के साथ इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या 23581 पहुंच गयी।

गौरतलब है कि देश में कोरोना के नये वेरिएंट के कारण इस वर्ष की शुरुआत से इसके मामले सामने आने लगे थे और 22 मई को सिर्फ़ 257 मामले सक्रिय थे, लेकिन इसके बाद इसमें वृद्धि देखी गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 33 राज्यों में से आठ राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि और 18 राज्यों में इसके मामलों में कमी देखी गयी। जबकि सात राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश से इस वायरस के संक्रमण का कोई मामला नहीं पाया गया।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार नये वेरिएंट, विशेष रूप से एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और हाल ही में पहचाने गये एनबी.1.8.1 सबवेरिएंट के कारण संक्रमण हो रहा है। इन वेरिएंट्स की जांच चल रही है।

मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामलों में केरल सबसे अधिक प्रभावित है। केरल में आज हांलाकि आठ सुबह तक 70 मामले घटने के साथ कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 680 रह गया। राष्ट्रीय राजधानी में 88 मामले घटने से संक्रमितों की कुल संख्या 347 रह गयी। महाराष्ट्र में 35 मामले घटने से सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 188 रह गयी और गुजरात में 56 मामले घटने से कुल संख्या घटकर 301 रह गयी है। पश्चिम बंगाल का नवीनतम आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन वहां कोरोना के सक्रिय मामले 747 हैं। कर्नाटक में 138, तमिलनाडु में 90, उत्तर प्रदेश में 121, राजस्थान में 140, हरियाणा में 60, मध्य प्रदेश में 59, आंध्र प्रदेश में 31, ओडिशा में 12, छत्तीसगढ में 37, बिहार और झारखंड आठ-आठ, सिक्किम में 26, पंजाब मेें 36, असम में 27, मणिपुर में 149, जम्मू-कश्मीर में 26, गाेवा-तेलंगाना में चार-चार, उत्तराखंड में सात, पुड्डुचेरी और त्रिपुरा में तीन-तीन, चंडीगढ़, मेघालय, मिजारम और नागालैंड में एक-एक सक्रिय मामले हैं। हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का फिलहाल कोई सक्रिय मामला नहीं है।

स्वास्थ्य अधिकारियों और विशेषज्ञों ने लोगों से कोराना नियमों का पालन करने और मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील की है।

Next Post

आईसीसी ने टी-20 पावरप्ले नियमों में किया बदलाव

Fri Jun 27 , 2025
दुबई, 27 जून (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पुरुषों के टी-20 क्रिकेट मैचों के नियमों में किये गये महत्वपूर्ण बदलाव के तहत वर्षा प्रभावित मैचों में पावरप्ले का निर्णय ओवर के आधार पर होगा। आईसीसी ने अगर बारिश या किसी अन्य वजह से मैच के ओवर कम किए जाते […]

You May Like