एक भी वाहन चोरी का नहीं हुआ खुलासा
भोपाल, 8 जनवरी. राजधानी में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. पिछले चौबीस घंटों के भीतर विभिन्न इलाकों से आटो रिक्शा समेत एक दर्जन दोपहिया वाहन चोरी हो गए. नए साल के पहले सप्ताह में कुल 67 वाहन चोरी हुए हैं, लेकिन एक भी वारदात के आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है. जानकारी के अनुसार पिपलानी थानांतर्गत पुराना शिवनगर आनंद नगर में रहने वाले रंजीत कुमार चौरसिया का घर के सामने खड़ा आटो चोरी चला गया. चोरी गए आटो की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई गई है. इसी थानांतर्गत गांधी मार्केट पिपलानी से मलखान सिंह की दुकान के सामने खड़ी बाइक चोरी हो गई. इसी प्रकार टीटी नगर थानांतर्गत रंगमहल टाकीज के सामने खड़ा महानंद सिंह का इलेक्ट्रिक आटो चोरी हो गया. चोरी गए आटो की अस्सी हजार रुपये बताई गई है. इसी प्रकार मालवीय नगर स्थित इंडियन काफी हाउस के सामने खड़ी रूपम यादव की बाइक चोरी हो गई. एमपी नगर स्थित डीबी माल के सामने पार्किंग में खड़ी जान्हवी श्रीवास्तव की स्कूटर चोरी हो गई. इधर, शाहजहांनाबाद थानांतर्गत नीलकंठ कालोनी ईंदगाह हिल्स में रहने वाले आरिफ खान पेंटर का काम करते हैं. उन्होंने अपनी मोटर सायकिल घर के सामने खड़ी की थी. अगले सुबह देखा को बाइक चोरी हो चुकी थी. पंचायत भवन के सामने से बाइक चोरी नजीराबाद थानांतर्गत ग्राम बड़ली में रहने वाले रामबाबू गुर्जर प्रायवेट काम करते हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपनी बाइक ग्राम रुनाहा स्थित पंचायत भवन के सामने खड़ी की और सब्जी लेने के लिए बाजार के अंदर चले गए. कुछ देर बाद वापस लौटे तो बाइक गायब हो चुकी थी. घटना के बाद वह काम करने गुजरात चले गए थे. वापस लौटने के बाद थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अरेरा हिल्स स्थित सतपुड़ा भवन की पार्किंग सुनील बलवानी, बागसेवनिया स्थित एम्स अस्पताल की पार्किंग से महेश सूर्यवंशी, इतवारा रोड कोतवाली से शरद अग्रवाल, तलैया स्थित बुधवारा से बाबर खान और राममंदिर के पास टीला जमालपुरा से अंकित भार्गव की बाइक चोरी हो गई. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.