नयी दिल्ली, (वार्ता) एयरलाइन इंडिगो ने नयी दिल्ली और विजयवाड़ा के बीच 14 सितंबर से दैनिक सीधी-उड़ान सेवा शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की।
इंडिगो के वैश्विक सेल्स के प्रमुख विनय मल्होत्रा ने एक बयान में कहा, “ विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में एक महत्वपूर्ण वाणिज्यिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में उभर रहा है, ये उड़ानें लोगों को बेहतर संपर्क सुविधा प्रदान करने और आर्थिक अवसरों को आगे बढ़ाने की दिशा में सहायक होंगी।”
इंडिगों ने कहा है कि इसके साथ विजयवाड़ा से देश के नौ शहरों के लिए सप्ताह में कुल उड़ानों की संख्या 135 हो जाएगी।