
रीवा। पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप सोनी ने हत्या के मामले फरार अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है.
यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के तहत की गई है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नईगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी सेंगरान में अनूप उर्फ सुमित पिता सुभाषचन्द्र शर्मा का शव 16 अगस्त 2024 को बरामद हुआ था. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गर्दन के बाईं ओर गंभीर घाव का उल्लेख किया गया. थाना नईगढ़ी में प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई. अब तक अज्ञात आरोपी के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. आरोपी को बंदी बनाने अथवा बंदी बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा.
