खदान में तैरने के लिए कूदे युवक का शव मिला

ग्वालियर। शताब्दीपुरम में खदान के गड्ढे में नहाने के लिए उतरे युवक का शव पानी में उतराता हुआ मिल गया। खदान में डूबे युवक की तलाश के लिए पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम भी पिछले दो दिन से लगी हुई थी। महाराजपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरु कर दी है और मृतक का पोस्टमर्टम कराने के लिए भेज दिया है।

मुरैना जिले के जौरा में रहने वाला हरीश चौधरी पेशे से मजदूर है। गत शाम को वह अपने दोस्तों के साथ शताब्दीपुरम स्थित एक खदान के पास पार्टी करने के लिए गया था। पार्टी करने के बाद हरीश चौधरी खदान के एक गड्ढे में जिसमें पानी भरा हुआ था उसमें कूद गया। जब काफी देर तक हरीश बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्चिग अभियान छेड़ा और मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुला ली। पूरा दिन पुलिस खदान के गड्ढे में डूबे हरीश चौधरी की तलाश करती रही, लेकिन उसका पता नहीं चला। आज हरीश चौधरी का शव पानी में उतराता हुआ लोगों को नजर आया तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Next Post

भिंड में पुलिस कॉन्स्टेबल को बदमाशों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा, लहूलुहान हालत में पहुंचा अस्पताल

Wed Jun 18 , 2025
भिंड। भिंड जिले में पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. उसके साथ कुछ बदमाशों ने जमकर मारपीट की है. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कॉन्स्टेबल को गंभीर चोटे आई हैं. मामले में देहात थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया […]

You May Like