
ग्वालियर। शताब्दीपुरम में खदान के गड्ढे में नहाने के लिए उतरे युवक का शव पानी में उतराता हुआ मिल गया। खदान में डूबे युवक की तलाश के लिए पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम भी पिछले दो दिन से लगी हुई थी। महाराजपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरु कर दी है और मृतक का पोस्टमर्टम कराने के लिए भेज दिया है।
मुरैना जिले के जौरा में रहने वाला हरीश चौधरी पेशे से मजदूर है। गत शाम को वह अपने दोस्तों के साथ शताब्दीपुरम स्थित एक खदान के पास पार्टी करने के लिए गया था। पार्टी करने के बाद हरीश चौधरी खदान के एक गड्ढे में जिसमें पानी भरा हुआ था उसमें कूद गया। जब काफी देर तक हरीश बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्चिग अभियान छेड़ा और मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुला ली। पूरा दिन पुलिस खदान के गड्ढे में डूबे हरीश चौधरी की तलाश करती रही, लेकिन उसका पता नहीं चला। आज हरीश चौधरी का शव पानी में उतराता हुआ लोगों को नजर आया तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
