हरियाणा से जबलपुर पहुंचे बॉयफ्रेंड का हाईवोल्टेज ड्रामा

युवती का फोड़ा सिर
जबलपुर: ओमती थाना क्षेत्र में हरियाणा से जबलपुर पहुंचे बॉयफ्रेंड ने सरेराह हाईवोल्टेज ड्रामा किया। युवती को जबरदस्ती हरियाणा ले जाने की जिद करने लगा जब उसने मना किया तो हंगामा करते हुए उसे धमकाते हुए बीच सडक़ पर पत्थर मारकर उसका सिर फोड़ दिया।पुलिस के मुताबिक मूलत: हरियाणा फरीदाबाद अहीर वाडा में रहने वाली युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह विजन महल के पीछे वाली गली में रहती है।

विजन महल होटल जबलपुर में होटल मैनेजमेन्ट की ट्रेनिंग कर रही हैें, प्रिंस उर्फ लवकेश पवार पिता धरमपाल पवार 23 साल निवासी जिला पलवल हरीयाणा को पिछले दो-तीन साल से जानती हैं। जिसकी जानकारी दोनों के परिजनों को भी हैं। प्रिंस उर्फ लवकेश पवार उससे मिलने के लिए जबलपुर आया था। जबलपुर के डी मार्ट के पास फोन करके बुलाया था तो वे उससे मिलने के लिए गई थी.

जहां प्रिंस उर्फ लवकेश पवार ने कहां कि तुम मेरे साथ हरियाणा चलो तो उसने मना कर दिया प्रिंस हरियाणा ले जाने की जिद करने लगा। मना किया तो हाथ घूसो से मारपीट करने लगा व पास पडा पत्थर ऊठाकर सिर में मार दिया और बोला कि मेरी बात नहीं मानी तो जान से मार दूंगा। जिससे सिर में गंभीर चोटैं आ गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने प्रिंस पवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Next Post

सेंट्रल जेल के बाहर से युवक को उठाकर ले जाने की कोशिश

Wed Jun 18 , 2025
जबलपुर: नेताजी सुभाषचंद बोस केन्द्रीय कारगार के बाहर मंगलवार शाम करीब 5:15 बजे उस समय अफरा-तफरी एवं भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई जब आधा दर्जन बाइक सवार बदमाश पहुंचे और वहां खड़े एक युवक को जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगे। गनीमत रही कि वहां मौजूद पुलिस जवान ने बदमाशों […]

You May Like