ग्वालियर: मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर डॉ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में आउटसोर्स के माध्यम से 12 नवीन सुरक्षा गार्ड अनुबन्धित एजेंसी से प्राप्त किये जाने की स्वीकृति के संबंध प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत मूल प्रकरण सहित प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही आमखो रोड 1000 बिस्तर हॉस्पीटल के पास स्थित दुकानों के सम्बन्ध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत संकल्प क्रमांक 287 पर की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश देते हुए प्रस्ताव वापिस किया। साथ ही माण्डरे की माता स्थित पगौड़ा रेस्टोरेन्ट के सम्बन्ध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में ग्वालियर नगर निगम सीमा में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अन्तर्गत कम्प्रेस्ड बायो गैस (सी.बी.जी) सह प्रोसेसिंग प्लांट स्थापना की स्वीकृत परियोजना अंतर्गत स्थल परिवर्तन, तकनीकी, प्रशासकीय एवं निविदा आमंत्रण की सक्षम स्वीकृति बावत् प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ई-बस सेवा अन्तर्गत ग्राम रमौआ वार्ड क्रमांक 61 में बस डिपो निर्माण कार्य की स्वीकृति के सम्बन्ध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (पी.एम.ए.वाई.यू.) 2.0 के बी.एल.सी. घटक अन्तर्गत प्रथम चरण में 219 पात्र हितग्राहियों की सूची के अनुमोदन बावत् प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन चर्चा उपरांत एमआईसी की जांच कमेटी बनाई गई, जांच उपरांत प्रकरणों पर निर्णय लिया जाएगा
