इंदौर: कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में छिंदवाड़ा के डॉक्टर प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी के विरोध में आज हुकुमचंद अस्पताल के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने नाराजगी जताई कि डॉक्टरों पर कार्रवाई अनुचित है और असली जिम्मेदारी संबंधित विभागों व अन्य लोगों की है.
बता दें कि हाल ही में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और राजस्थान में जहरीली कफ सिरप के कारण कई बच्चों की मौत हुई थी. छिंदवाड़ा में सर्वाधिक मौतें दर्ज हुई हैं. इंदौर के डॉक्टरों का कहना है कि आरोपित डॉक्टर ने केवल चिकित्सकीय प्रिस्क्रिप्शन दिया था और उनकी कोई लापरवाही नहीं थी. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि दोषियों की पहचान सही तरीके से कर कार्रवाई की जाए.
