
बनखेड़ी। ग्वालियर के मूल निवासी बालब्रह्मचारी बालकदास महाराज बीते आठ वर्षों से कठिन तप के रूप में दंडवत नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं। उन्होंने यह अद्वितीय यात्रा वर्ष 2017 में ओंकारेश्वर से प्रारंभ की थी। दंडवत करते हुए वे आज नर्मदापुरम जिले की सीमा में स्थित ग्राम माल्हनवाड़ा पहुँचे, जहाँ ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
महाराज ने बताया कि अब तक वे निरंतर दंडवत परिक्रमा करते हुए अनेक जिलों की यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने केवल फलाहार ही ग्रहण किया है। वे पिछले 24 वर्षों से फलाहारी जीवन का पालन कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने बालब्रह्मचारी महाराज के दर्शन कर स्वयं को धन्य अनुभव किया और नर्मदा माँ के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
