
जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत पुराना शोभापुर में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों में प्रिंस उर्फ़ आशिक चौधरी पिता चौधरी 18 वर्ष निवासी बाबाटोला हनुमानताल,अभिषेक चक्रवर्ती पिता गोपाल चक्रवर्ती 20 वर्ष निवासी बाबाटोला हनुमानताल, शोयल चौधरी पिता प्रदीप चौधरी 19 वर्ष निवासी बाबाटोला हनुमानताल शामिल हैं।
