
भोपाल: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, इंदिरा भवन में बुधवार को आयोजित एक गरिमामयी समारोह में मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त प्रदेश मुख्य संगठक (अध्यक्ष) अवनीश भार्गव ने औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण किया। यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
समारोह में कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रमुख रूप से उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, विधायक आरिफ मसूद, एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी, संगठन महामंत्री संजय कामले, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र जोशी, पूर्व प्रदेश मुख्य संगठक योगेश यादव, प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र पटेल तथा भोपाल ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनोखी पटेल सहित अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
दिन की शुरुआत इंदिरा भवन परिसर में ध्वज वंदन से हुई, जहां संविधान दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण, सलामी, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाया गया। इसके बाद संविधान दिवस मार्च इंदिरा भवन से बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा तक निकाला गया। मार्च के दौरान संविधान की मूल भावना—सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे—को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।
मार्च के उपरांत आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अवनीश भार्गव ने पदभार ग्रहण करते हुए सेवादल को बूथ स्तर तक मजबूत करने, संगठन विस्तार और प्रशिक्षण गतिविधियों को गति देने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस नेतृत्व ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा एवं आमजन के अधिकारों की लड़ाई को और सशक्त रूप से आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
