किन्नरों की जबरन वसूली से त्रस्त लोगों ने कॉलोनियों में लगाया चेतावनी का बोर्ड

इंदौर:शहर की एक कॉलोनी में किन्नरों की जबरन वसूली से परेशान नागरिकों ने बिल्डिंग गेट पर चेतावनी बोर्ड की मांग की है. साथ ही सामाजिक और राजनीतिक नेतृत्व से हस्तक्षेप की अपील भी की है. ऐसे ही ताजा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.हाई लिंक सिटी के रिहायशी कॉलोनियों में किन्नरों द्वारा घरों व दुकानों पर जबरन पैसे मांगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

जिससे त्रस्त हो चुके कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि इनसे मना करने पर अभद्र भाषा और धमकी तक दी जाती है, जिससे बच्चों और महिलाओं में भय का माहौल बना हुआ है. इस स्थिति से निपटने के लिए नागरिकों ने सुझाव दिया है कि हर सोसाइटी और बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर स्पष्ट रूप से चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, जिन पर लिखा हो किन्नरों से सावधान जबरदस्ती वसूली पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी.

निवासियों ने पुलिस से भी अपील की है कि यदि कोई किन्नर धमकी या दबाव बनाकर धन मांगता है तो उस पर सख्त कार्रवाई हो. साथ ही पीड़ितों को आगे आकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए, जिससे कानूनन कार्रवाई संभव हो सके. किन्नरों के नाम पर हो रही जबरन वसूली को रोकने के लिए नागरिकों ने स्वयं पहल करते हुए कॉलोनियों में बोर्ड लगाने का सुझाव दिया है

Next Post

राष्ट्रीय ट्रैकिंग कैंप: केशव ने भोपाल ग्रुप का किया नेतृत्व, वॉलीबॉल में प्रथम स्थान

Tue Jun 10 , 2025
नर्मदापुरम। 13 मध्य प्रदेश बटालियन से संबंध समेरिटंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का होनहार छात्र एनसीसी केडिट्स केशव श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ट्रैकिंग कैंप अमरकंटक में भोपाल ग्रुप का जूनियर डिविजन का प्रतिनिधित्व किया। कैंप 1 जून से 8 जून तक चला। केशव सिटी थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल वीरेंद्र श्रीवास्तव के […]

You May Like